अक्षय तृतीया पर शगुन तक सिमट जाएगा सर्राफा बाजार, आसमान छू रहे सोने-चांदी के दाम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नीरज मिश्र, लखनऊ, अमृत विचार: बढ़ती कीमतों से रिकार्ड बना रहे सोना-चांदी ने सर्राफा बाजार की चमक फीकी कर दी है। बाजार में इक्का दुक्का ग्राहक ही पहुंच रहे हैं। कीमतों की यही स्थिति रही तो 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर खरीदारी शगुन तक सिमट जाएगी। कारोबारी मान रहे हैं कि ग्राहकों का बजट सीमित होता है, इससे पीली और धवल धातु कम वजन की खरीदेंगे। पहले सहालग में सर्राफा शोरूम ग्राहकों से गुलजार रहते थे, लेकिन इस बार बढ़ी कीमताें के कारण शादियों में देने वाले गिफ्ट लेने तक लोग नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी 99,850 रुपये प्रति किलो रही। इन कीमतों में तीन फीसदी जीएसटी शामिल है।

22 दिन में सोना चढ़ा 7,400 रुपये प्रति 10 ग्राम

सोना-चांदी की कीमतों की बढ़ती रफ्तार पर अगर इसी माह के आंकड़ों पर नजर डाल ली जाए तो सोने के प्रति दस ग्राम की कीमतों में जहां 7,400 रुपये का इजाफा हुआ। वहीं चांदी प्रति किलो 17,950 रुपये की नई दरों के साथ चढ़ी।

लखनऊ सर्राफा बाजार में सोने का अप्रैल माह का भाव

माह सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

01 अप्रैल- 93,600

22 अप्रैल-1,01,000


माह चांदी की कीमत (प्रति किग्रा)

01 अप्रैल-81,900

22 अप्रैल-99,850

 

सोना और चांदी की कीमतें छह डिजिट का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। ट्रेडवार और ट्रंप के टैरिफ से यह दोनों धातुओं की कीमतें कहां पर रुकेंगी कहना मुश्किल है। अब आम उपभोक्ता बाजार से गायब हो चुका है। अक्षय तृतीया में पहली बार ऐसा होगा जब कीमतों में उफान देख रहा ग्राहक बाजार शायद ही बड़ी खरीदारी का मन बनाकर आए। अगर आया भी तो महज शगुन की खरीदारी कर निकल जाएगा।

अनुराग रस्तोगी, स्टेट हेड इंडिया बुलियन एसोसिएशन (इब्जा)

सहालग चौपट होने के बाद अक्षय तृतीया स्वर्ण कारोबारियों के लिए अहम होती है। इस दिन ग्राहक शुभ मुहूर्त में खरीदारी के हर हाल में उमड़ता है। शो रूम भरे रहते हैं। लेकिन अक्षय तृतीया पर्व से पहले ही बाजार में सन्नाटा हो गया है। कीमतों को लेकर ग्राहकों में ऊहापोह की स्थिति है।

आदीश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखनऊ सर्राफा

यह भी पढ़ेः असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 42 अभ्यर्थियों की गई वसूली, कई शिक्षक रडार पर, STF कर रही कॉलेजों में नेटवर्क तलाश

संबंधित समाचार