किच्छा: दंपति सहित तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार, स्थानीय लोगों को बचते थे महंगे दाम 

किच्छा: दंपति सहित तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार, स्थानीय लोगों को बचते थे महंगे दाम 

किच्छा, अमृत विचार। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के तहत पुलिस ने दंपति सहित तीन आरोपियों को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 63 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की।

कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टीचर कॉलोनी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा था।

इसी दौरान एक मकान के बाहर लोगों की भीड़ लगी होने के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो लोग धीरे-धीरे कर खिसक गए। शक होने पर पुलिस ने टीचर कॉलोनी निवासी वेद प्रकाश, वेद प्रकाश की पत्नी चंदा देवी व वेद प्रकाश की भाभी किरन को पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर वेद प्रकाश के कब्जे से 17.20 ग्राम, किरन  से 27.20 ग्राम व चंदा देवी के कब्जे से 18.60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि किरन का पति आनंद उर्फ ननुआ व कलुआ यूपी के बरेली क्षेत्र से स्मैक की खरीद करता है और पकड़े गए आरोपी घर से तथा मोहल्ले में आसपास घूम कर नशे के आदी लोगों को छोटी पुड़िया बनाकर फुटकर में स्मैक की बिक्री करते हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी और संपत्ति की जांच के बाद अवैध संपत्ति को जब्त किया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सपी सिटी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 2500 रुपसे की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील सुतेडी, उप निरीक्षक मनोज कुमार, विजय कुमार, राजेंद्र पंत, ओमप्रकाश सिंह, सिपाही देवराज सिंह, बृजमोहन सिंह,
जगमोहन सिंह, मंजू आर्य आदि मौजूद थे। 

वेद प्रकाश हैं आधा दर्जन से अधिक तस्करी के मामले दर्ज  
किच्छा। कोतवाली अंतर्गत टीचर कॉलोनी क्षेत्र लंबे समय से नशा तस्करी का गढ़ बना हुआ है। अवैध कच्ची शराब तथा नशा पदार्थों की अवैध बिक्री को लेकर पूर्व में क्षेत्र की जनता द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन करते हुए तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन सभी नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त से बचते रहे।

आखिरकार सीओ ओम प्रकाश शर्मा की कुशल रणनीति के चलते स्मैक की अवैध बिक्री में लिप्त दोनों महिलाओं सहित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल गई।

पुलिस की गिरफ्त में आया मुख्य आरोपी वेद प्रकाश 2 माह पूर्व भी स्मैक तस्करी के मामले में पुलभट्टा थाने से जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर आने के बाद पैसों के लालच में फिर से स्मैक तस्करी के अवैध धंधे से जुड़ गया। वेद प्रकाश के खिलाफ किच्छा व पुलभट्टा थाने में आधा दर्जन से अधिक नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।