Ramnagar News: पालिका सीमा में शामिल करने को लेकर लोगों ने निकाली रैली
.jpg)
रामनगर, अमृत विचार। नगर पालिका सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्र आदर्श नगर, शक्ति नगर, कॉर्बेट नगर, प्यारेलाल कॉलोनी, रजा कॉलोनी फ्रेंड्स कॉलोनी, शंकरपुर भूल एवं पूछड़ी को शामिल करने की मांग को लेकर लोगों ने रैली निकालते हुए उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के माध्यम से मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, विधायक रामनगर, अध्यक्ष नगर पालिका, सचिव शहरी विकास, आयुक्त कुमाऊं मंडल व जिलाधिकारी को संबोधित भेजा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग गुलरघट्टी धर्म कांटा चौराहे पर एकत्र होकर बांटो और राज करो की नीति नहीं चलेगी। धार्मिक आधार पर विभाजन करना बंद करो, नगर पालिका सीमा विस्तार प्रस्ताव में आदर्श नगर, शक्ति नगर, कॉर्बेट नगर, प्यारेलाल कॉलोनी, रजा कॉलोनी फ्रेंड्स कॉलोनी, शंकरपुर भूल एवं पूछड़ी क्षेत्रों को शामिल करो के नारे लगाये।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: बेरीपड़ाव के किसानों ने उठाई नलकूप ठीक करने की मांग, छह दिन से हैं खराब
नगर पालिका एवं उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी के संचालन में हुई सभा में पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रूहेला, कांग्रेस नेता ताईफ खान, इंसाफ के सिपाही के सदस्यपीसी जोशी, मनमोहन अग्रवाल, असलम सिद्दीकी, आसिफ अली, सुमित लोहानी, तुलसी छिम्बाल, जावेद खान, सभासद मोहम्मद उस्मान ने शासन प्रशासन की नीयत एवं कार्यकारिणी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार धार्मिक आधार पर क्षेत्र का चयन कर नगर पालिका सीमा विस्तार का प्रस्ताव लाकर लोगों में विभाजन करना चाहती है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।
वक्ताओं ने जनमत संग्रह के आधार पर ही ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल करने की बात कही। इस अवसर पर जावेद खान, जाकिर हुसैन, मोहम्मद इकबाल, लईक अहमद, रिजवान, सलीम अहमद, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सलीम, शकील, नाजिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन ने किया सहमति समझौते के विपरीत आदेशों का विरोध