ईरानी प्रतिनिधि के मानवाधिकार फोरम की अध्यक्षता करने से अमेरिका नाखुश

ईरानी प्रतिनिधि के मानवाधिकार फोरम की अध्यक्षता करने से अमेरिका नाखुश

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश विभाग ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सोशल फोरम की अध्यक्षता के लिए एक ईरानी प्रतिनिधि को नियुक्त किये जाने को निराशाजनक बताया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, “ इस पद पर ईरानी राजदूत की नियुक्ति, यह स्पष्ट रूप से बहुत परेशान करने वाला है। 

इस तरह के एक समूह की अध्यक्षता करने के लिए एक अहंकारी, लगातार मानवाधिकार उल्लंघनकर्ता के प्रतिनिधि की नियुक्ति, जिस फोरम की पहले से ही सीमित उपयोगिता है उसे और को कम करती है। ” “हम निराश हैं कि परिषद के अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया और ईरान का ऐसे निकाय के नेतृत्व के रूप में काम करना उचित नहीं है जिसे मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण से जुड़ा माना जाता है।” 

पटेल ने यह भी याद दिलाया कि अमेरिका ने अतीत में इस सोशल फोरम में भाग नहीं लिया था 2015 में इसके निर्माण के समय यह कहते हुये विरोध जताया था की इसकी उपयोगिता सीमित होगी और लागतों में अतिरिक्त इजाफा होगा। मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष वक्लाव बालेक ने इस सप्ताह की शुरुआत में 2-3 नवंबर को आयोजित होने वाले 2023 सोशल फोरम की अध्यक्षता करने के लिए जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में ईरान के राजदूत अली बहरीन को नियुक्त करने के अपने फैसले की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:- Pakistan : इमरान खान को बड़ी राहत, 17 मई तक सभी केसों में मिली बेल...PTI की कार्यकर्ताओं से अपील- विरोध-प्रदर्शन जारी रखें

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश