हल्द्वानी: सीवर लाइन शिफ्ट नहीं होने से रोक दी गई नहर कवरिंग

हल्द्वानी, अमृत विचार। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को नगर निगम के समीप हो रही नहर कवरिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई, जल संस्थान को आपसी समन्वय बनाते हुए समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएम गर्ब्याल ने कहा कि कार्य लोनिवि, सिंचाई, जलसंस्थान एवं विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा है सभी विभाग के अधिकारी प्रतिदिन कार्यो की मॉनिटरिंग करें किसी एक विभाग के द्वारा कार्यो में देरी होने पर आमजनमानस को परेशानियों से गुजरना ना पडे़। सिंचाई विभाग के ईई केएस बिष्ट ने बताया कि 6.37 करोड़ की लागत से 712 मीटर नहर कवरिंग की जानी है इसमें 527 मीटर काम हो चुका है।
सीवर लाइन शिफ्ट नहीं होने से बाकी काम नहीं हो पा रहा है। इस पर डीएम गर्ब्याल ने जल संस्थान ईई को सीवर लाइन शिफ्टिंग करने और बेड लेवल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोनिवि, सिंचाई, जल संस्थान और बिजली विभाग मिलकर नहर कवरिंग कर रहे हैं इसलिए जरूरी है कि सभी विभागों के अधिकारी प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें और आपसी समन्वय बनाएं कि एक विभाग की वजह से कवरिंग बाधित नहीं हो। इस दौरान एडीएम अशोक जोशी, सिंचाई ईई केएस बिष्ट, जलसंस्थान एई रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।