रामनगर: अवैध रूप से निर्मित चार धार्मिक संरचनाएं हटाईं  

रामनगर: अवैध रूप से निर्मित चार धार्मिक संरचनाएं हटाईं  

रामनगर, अमृत विचार। कार्बेट टाइगर रिजर्व की ओर से कार्बेट नेशनल पार्क के अंदर  बिजरानी रेंज में चार धार्मिक संरचनाओं के निर्माण को अवैध मानकर ध्वस्त कर दिया गया। सूत्र बताते हैं कि जिन धार्मिक संरचनाओं का ध्वस्तीकरण किया गया है उनमें से दो बिजरानी रेंज के चोरपानी और दो आमड़ण्डा बीट में मौजूद थीं।

उधर कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि वन क्षेत्रों में अतिक्रमण कर बनाई गयी अवैध धार्मिक संरचनाओं को चिन्हित कर इन्हें वन क्षेत्रों से हटाने के लिए रेंज स्तर पर टीमों का गठन किया गया। टीमों की ओर से वन क्षेत्र में अतिक्रमण का चिन्हीकरण कर इन्हें वन क्षेत्रों से हटाने का अभियान निरंतर जारी है।

इसी अनुक्रम में कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज में गठित टीम ने वन क्षेत्र में निर्मित अवैध धार्मिक संरचनाओं का चिन्हीकरण किया गया था। इन धार्मिक संरचनाओं पर किसी की ओर से अपने धारणाधिकार को प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर गठित टीम ने इन अवैध धार्मिक संरचनाओं को कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज से हटा दिया। यह अभियान कार्बेट टाइगर रिजर्व की विभिन्न रेंजों के अन्तर्गत अभी जारी है।