कल नैनीताल पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा

नैनीताल, अमृत विचार। भगवान विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा का शनिवार को नैनीताल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा की तैयारी में जुटे पदाधिकारियों ने बताया कि 2 मई को हरिद्वार में मां गंगा के स्नान से यात्रा हो चुकी है, जो काशीपुर रामनगर, रुद्रपुर, हल्द्वानी होकर शनिवार को 11 बजे नैना देवी मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी।
बताया कि विश्व कल्याण और उत्तराखंड में सौ धामों की स्थापना के लिए पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में यह देवी यात्रा प्रत्येक वर्ष पूरे राज्य में निकाली जाती है। यात्रा का समापन गंगा दशहरा के दिन टिहरी के विशेष पर्वत पर समारोहपूर्वक होता है। इसमें हज़ारों भक्त मां जगदीशिला डोली का विसर्जन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
यात्रा के लिए मंत्री प्रसाद नैथानी के संयोजकता में उत्तराखंड स्तर पर कमेटी बनायी गई है। यह यात्रा नैनीताल से भवाली होते हुए रानीखेत, अल्मोड़ा पहुंचेगी। इसके बाद चितई मंदिर डोल आश्रम से चम्पावत को प्रस्थान करेगी।