रुद्रपुर: तहसील दिवस में छाये रहे सड़क, सिंचाई, पेंशन और अतिक्रमण के मुद्दे

रुद्रपुर,अमृत विचार। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़क, सिंचाई, पेंशन, अतिक्रमण, जमीनी विवाद, रास्ता विवाद आदि से संबंधित मुद्दे छाये रहे। वहीं तहसील दिवस में आये 15 प्रार्थना पत्रों में से जिलाधिकारी ने 9 का मौके पर ही निस्तारण किया। जबकि अन्य समस्याओं के लिए प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को भेजा गया।
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिये जनता की कोई भी समस्या हो, उसका निस्तारण व्यक्तिगत रुचि लेकर हल करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस के अलावा विभिन्न अवसरों पर मिलने वाले फरियादियों को शालीनता एवं तन्मयता से सुना जाये और समस्याओं का निस्तारण एवं समाधान उचित ढंग से किया जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने दो महिलाओं पूजा देवी और पुष्पा देवी को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट दिये। तहसील दिवस पर में 8 व्यक्तियों के आधार कार्ड अपडेट किये गये, राजस्व विभाग द्वारा आय प्रमाण पत्र निर्गत किये, पंचायती राज विभाग द्वारा 6 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गईं। तहसील दिवस में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
फरियादियों की शिकायतों को सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश
रुद्रपुर। तहसील दिवस पर मिथुन वर्मन ने दिव्यांग पेंशन प्राप्त न होने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही पेंशन जारी न होने की वास्तविक कारणों की ऑनलाइन जांच करवाई और सभी कमियां दूर कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये।
कोठा के ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा ने ग्राम सभा नारायणपुर लिंक मार्ग से भारी वाहनों (टॉल टैक्स से बचकर निकलने वाले वाहनों) की आवाजाही पर रोक लगाने, सैनानी चौक पर रोड सही कराने, कूड़ा निस्तारण के लिए भूमि उपलब्ध कराने, नदी से सिल्ट निकलवाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने भारी वाहनों की रोकथाम के लिए गार्डर लगवाने के निर्देश एनएच के अधिकारियों के लिए दिये।
उन्होंने कूड़ा निस्तारण के लिए भूमि आरक्षित करने के निर्देश पटवारी को दिये। सैनानी चौक पर रोड निर्माण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि रोड नवीनीकरण का प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अभियंताओं को डिसिल्टिंग के लिए प्रधान के साथ मौका मुआयना करने के निर्देश दिये। इसी तरह अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी समस्या रखी।
तहसील दिवस में यह अधिकारी रहे मौजूद
मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, जिला पंचायतराज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।