बरेली: प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहे 74 पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम, कटेगा वेतन

ट्रेनिंग के पहले ही दिन दोनों पालियों में अनुपस्थित रहे कर्मचारियों का कटेगा वेतन

बरेली: प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहे 74 पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम, कटेगा वेतन

बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव कराने के लिए लगाए गए मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के पहले ही दिन गैर हाजिर रहे। 74 पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम दोनों ही पालियों में अनुपस्थित रहे। सभी का एक दिन का वेतन काटने और 1 मई को ट्रेनिंग में शामिल होने का आदेश दिया गया है। 1 मई को भी अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगा दी गई है। ईवीएम और बैलेट पेपर से चुनाव कैसे कराए जाएंगे, इसके लिए मतदान कार्मिकों को शनिवार से प्रशिक्षण देने का कार्य राजकीय इंटर कॉलेज में शुरू हुआ है। सुबह 10 से 12 और 2 से 4 के बीच मतदान कार्मिकों को चुनाव कराने की ट्रेनिंग दी गई।

मास्टर ट्रेनरों ने पहले दिन ईवीएम से वोटिंग कराने का प्रशिक्षण मतदान कार्मिकों को दिया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी बनाए गए सीडीओ जगप्रवेश ने राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचकर ट्रेनिंग के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। मास्टर ट्रेनरों से भी बातचीत की। सीडीओ ने मतदान कार्मिकों को अच्छी तरीके से प्रशिक्षण देने की बात कही, जिससे चुनाव में उन्हें कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।

प्रथम प्रशिक्षण के पहले दिन प्रथम पाली में 325 पीठासीन अधिकारी, 325 मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण लेना था, लेकिन 10 पीठासीन और 13 मतदान अधिकारी प्रथम गैर हाजिर रहे। इसी तरह से दूसरी पाली में 325 की जगह 300 पीठासीन अधिकारी, 325 मतदान अधिकारी प्रथम की जगह 299 ने ही प्रशिक्षण प्राप्त किया।

दोनों पालियों में 35 पीठासीन अधिकारी, 39 मतदान अधिकारी प्रथम ट्रेनिंग से गैर हाजिर रहे। सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया कि गैर हाजिर कार्मिकों का प्रशिक्षण अवधि का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। इसके अलावा एक मौका देते हुए गैर हाजिर कार्मिकों को 1 मई को प्रशिक्षण में जरूर शामिल रहना होगा। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 1 मई को भी ट्रेनिंग नहीं लेते हैं तो ऐसे मतदान कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: सोबती बिल्डर्स के मैनेजर से मांगी पांच लाख की रंगदारी, SSP के निर्दश पर रिपोर्ट