बचकानी हरकत से बाज आएं राहुल गांधी, बृजभूषण सिंह ने दी नसीहत, कहा- अयोध्या जाकर करें रामलला का दर्शन, मिलेगी सद्बुद्धि

बचकानी हरकत से बाज आएं राहुल गांधी, बृजभूषण सिंह ने दी नसीहत, कहा- अयोध्या जाकर करें रामलला का दर्शन, मिलेगी सद्बुद्धि

गोंडा, अमृत विचार। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बचकानी हरकत करने से बढ़ जाने की नसीहत दी है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के स्मारक के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने स्मारक के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी तो फिर इस मुद्दे पर राजनीति बंद कर दी जानी चाहिए।

पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी को अब सीरियस हो जाना चाहिए, क्योंकि देश को उनकी जरूरत है।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि कांग्रेस लगातार ऐसे मुद्दे उठा रही है जिनसे जनता का कोई सरोकार नहीं है। इनको जनता से जुड़ा मुद्दा उठाना चाहिए। बृजभूषण ने कांग्रेस पार्टी पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. नरसिंहाराव के साथ क्या किया। उनके शव को कांग्रेस कार्यालय तक नही जाने दिया गया।

पूर्व सांसद ने कहा कि गांधी परिवार चाहता है कि दिल्ली में सिर्फ उनके परिवार की समाधि बने। राहुल गांधी को अब यह बचकानी हरकत छोड़ना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि वह अयोध्या जाकर भगवान राम का दर्शन करें, हनुमान जी का दर्शन करें और सदबुद्धि प्राप्त करें। इसके बाद जो जरूरी मुद्दे हैं उसे उठाएं, क्योंकि देश को उनकी जरूरत है। विपक्ष का और राहुल जी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है।

केजरीवाल की पार्टी को बताया ड्रामा पार्टी

भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया। दिल्ली सीएम आतिशी द्वारा धर्मिक स्थल न तोड़े जाने को लेकर उप राज्यपाल को लिखे पत्र पर बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल की पार्टी ड्रामा पार्टी है। उसके बारे में मैं नहीं बोलूंगा।

यह भी पढ़ें:-चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपी दोषी करार, दो बरी, एनआईए कोर्ट का बड़ा फैसला