बरेली: सोबती बिल्डर्स के मैनेजर से मांगी पांच लाख की रंगदारी, SSP के निर्दश पर रिपोर्ट

एसएसपी के निर्देश पर थाना बारादरी में पति-पत्नी और बेटे के खिलाफ रिपोर्ट

बरेली: सोबती बिल्डर्स के मैनेजर से मांगी पांच लाख की रंगदारी, SSP के निर्दश पर रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। सोबती विल्ड बेल कंपनी के मैनेजर से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पति-पत्नी और बेटे के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि आरोपियों में शामिल बाप-बेटे पहले कंपनी में ही काम करते थे। नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने रंगदारी मांगने के साथ धमकियां देनी शुरू कर दीं।

ख्वाजा कुतुब निवासी इलाके में रहने वाले दिनेश शर्मा सोबती विल्ड बेल कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर पर हैं। दिनेश के मुताबिक कंपनी के निदेशक चरनपाल सिंह सोबती के बड़े भाई प्रीतपाल सिंह की कंपनी मां चंडीकाय एसोसिएट हापुड़ में वहीं का बरौली रोड निवासी संजीव चौधरी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था।

संजीव की सिफारिश पर उसके बेटे रितिक चौधरी उर्फ हनी को भी बतौर ड्राइवर कंपनी में नौकरी दे दी गई थी। कुछ समय बाद हनी और उसके पिता संजीव कंपनी से अलग हो गए। कुछ समय बाद दोनों ने दोबारा कंपनी में नौकरी मांगी, लेकिन उनका काम और व्यवहार ठीक न होने की वजह से उन्हें इन्कार कर दिया गया।

आरोप है कि इसके बाद संजीव के साथ उसकी पत्नी और बेटे हनी ने अलग अलग नंबरों से कॉल करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगनी शुरू कर दी। 25 अप्रैल को ग्रीन पार्क कॉलोनी में संजीव, संजीव की पत्नी और हनी ने घेर लिया और गालीगलौज करते हुए पांच लाख रुपये मांगने लगे। आरोप है कि पैसे न देने पर संजीव की पत्नी ने दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की भी धमकी दी। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: झमाझम बारिश से मौसम हुआ ठंडा, सात डिग्री गिरा तापमान