अयोध्या : गेंहूं खरीद बढ़ाने के लिए अब मोबाइल क्रय केन्द्र चलेंगे

अयोध्या : गेंहूं खरीद बढ़ाने के लिए अब मोबाइल क्रय केन्द्र चलेंगे

अमृत विचार, अयोध्या । इस बार गेहूं खरीद जनपद में काफी सुस्त है। किसान केन्द्र तक पहुंच ही नहीं रहे हैं। क्रय केन्द्र प्रभारी लगातार सम्पर्क भी साध रहे हैं, लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकल रहा है। ऐसे में इसमें तेजी लाने के लिए शासन ने मोबाइल क्रय केन्द्र संचालित करने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में जनपद में यह व्यवस्था शुरू कराई जा रही है। सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान, उचित दर विक्रेता से सम्पर्क करें। किसी गांव में एक ट्रक तक गेहूं इकट्ठा हो जाता है तो वहीं से तौल कराकर सीधे भारतीय खाद्य निगम के डिपो पर डिलेवरी दें। 01 अप्रैल से शुरू हुई खरीद का हाल यह है कि अभी तक 27 दिन में जिले भर से मात्र 119 किसानों से केवल0 3 हजाक 665 कुंतल गेहूं खरीदा जा सका है।

जबकि इस बार शासन की ओर से पिछले साल जारी लक्ष्य 05 लाख 40 हजार कुंतल ही निर्धारित किया गया है। इसी के चलते जिम्मेदारों के पसीने छूट रहे हैं। किसानों के केंद्र तक न आने पर उनके दरवाजे तक जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। डिप्टी आरएमओ अजीत कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि मोबाइल केन्द्रों के सम्पर्क के लिए केन्द्र प्रभारियों के मोबाइल नम्बर व भ्रमण कार्यक्रम का उचित प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि लक्ष्य के सापेक्ष खरीद इस बार मुमकिन नहीं है। समर्थन मूल्य और बाजार भाव में अंतर के कारण किसान केंद्र तक नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा इसके बाद भी सभी खरीद एजेंसियों को निरंतर खरीद के लिए किसानों से सम्पर्क के लिए कहा गया है। 

बायोमेट्रिक सत्यापन कराते हुए होगी खरीद

मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से होने वाली गेहूं खरीद, सामान्य क्रय केन्द्र की भांति किसानों का बायोमैट्रिक सत्यापन कराते हुए की जाएगी। जिला खरीद अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध है। क्रय केन्द्र प्रभारी मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से खरीद की तिथि, ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता को सूचित करेंगे। खरीद के बाद उठान की जिम्मेदारी संबधित खरीद एजेंसी की होगी। मोबाइल खरीद के लिए किसानों को कोई अतिरिक्त पंजीकरण नहीं कराना है।

ये भी पढ़ें - बस्ती : मदरसा बोर्ड की परीक्षा समय सारिणी जारी