Gadarpur News: बाइक की टक्कर से बच्चे की मौत, गांव में तनाव, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
.jpg)
गदरपुर, अमृत विचार। तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर गांव में पुलिस तैनात कर दी है।
ग्राम पिपलिया नंबर दो निवासी हर्षित ढाली पुत्र अनिल ढाली का 6 वर्षीय पुत्र अंशु ढाली परिवार के साथ मंगलवार शाम महतोष मोड़ पर सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने अंशु को टक्कर मार दी। बच्चा कई फुट दूर सड़क पर जा गिरा। दुर्घटना देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाइक चला रहे रंजन बढ़ई को पकड़ लिया।
गंभीर रूप से घायल बच्चे को आनन-फानन में परिजन रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी ले जाने का सुझाव दिया। डॉक्टर की सलाह पर परिवार वाले बच्चे को लेकर हल्द्वानी जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हर्षित ढाली की दो संतान हैं जिसमें इकलौते पुत्र की मौत से परिवार का बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Bajpur News: विदेश से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत, जांच शुरू