कपड़ों के आर-पार देख लेता है ये स्मार्टफोन! बाजार में आते ही मचा हड़कंप
.webp)
दोस्तों आप ने मूवी में ऐसे गैजेट तो जरूर देखे होंगे जिसे इस्तेमाल कर किसी भी चीज के आरपार देखा जा सकता हैं। अगर मैं आप से कहूं कि आप ऐसा अपने स्माट फोन के कैमरे से भी कर सकते हैं। जी हां 24 अप्रैल को एक स्मार्ट फोन कंपनी ONE PLUS ने मार्केट में एक ऐसा स्मार्ट फोन उतारा जिस से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।
यह फोन था ONE PLUS 8 Pro इसे मार्केट में उतारने के बाद से ही एक फीचर के चलते विवाद छिड़ गया। बाद में कंपनी को इसे बंद करना पड़ा। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस फोन में यूजर्स को एक ऐसा कैमरा फिल्टर दिया था जिस की मदद से कपड़ों के आरपार देख सकते थे।
इस कैमरा फिल्टर का नाम था मोनोक्रोम और इसमें दिक्कत यह थी कि जब आप इसके सामने कोई ऑब्जेक्ट रखते थे तो कैमरे की मदद से उस ऑब्जेक्ट के आर-पार देखा जा सकता था इतना ही नहीं यह कैमरा फिल्टर आंशिक रूप से कपड़ों के अंदर भी देख सकता था।
इस फीचर के प्रती लोगों की नराजगी के बाद कंपनी ने इसे उपडेट किया व अपील की कि अपने स्मार्टफोन में नया अपडेट डाउनलोड कर ले। जब लोगों ने इस अपडेट को डाउनलोड किया तब जाकर इस कैमरा फिल्टर से छुटकारा मिला।
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र की अदालत ने अनिल देशमुख को मुंबई से बाहर जाने की दी अनुमति