24 घंटे के अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादी ढेर, चार पुलिसकर्मी शहीद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राजबाग इलाके में 24 घंटे तक चले अभियान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम)संगठन के पांच आतंकवादी मारे गये। इस दौरान चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राजबाग के सुदूर इलाके में गुरुवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई।

उन्होंने कहा, "चल रहे अभियान में पांच आतंकवादियों के मारे जाने की आशंका है, जबकि चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं और एक डीएसपी तथा एक पैरा-कमांडो समेत पांच घायल हो गए हैं।" मारे गए जेईएम के छद्म संगठन पीपुल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा, "रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।" गुरुवार को घटनास्थल पर पहुँचने वाली पहली एसओजी टीम में शामिल तीन पुलिसकर्मी ऑपरेशन में शहीद हो गए, जबकि डीएसपी बॉर्डर घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि आज मुठभेड़ स्थल के पास ड्रोन का उपयोग करके चौथे पुलिसकर्मी का शव देखा गया, उन्होंने कहा, " इस अभियान में शहीद होने वाला यह चौथा पुलिसकर्मी है।" एक अन्य एसपीओ घायल हो गया और उसे जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया, जबकि डीएसपी को जीएमसी कठुआ ले जाया गया। एक पैरा कमांडो और चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के वीर शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कठुआ में चल रही मुठभेड़ में कई आतंकवादियों को मार गिराया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं। ऑपरेशन जारी है।"

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ अपनी पोस्ट कहा, "जब हम बलविंदर सिंह चिब, जसवंत सिंह और तारिक अहमद को याद करते हैं, जो कठुआ, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं, तो हमें गर्व और दुख दोनों का एहसास होता है।"

उन्होंने एक पोस्ट में कहा, "उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। कर्तव्य की पंक्ति में उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हार्दिक प्रार्थना करता हूं।"

भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर ने कहा, "कठुआ में चल रहे ऑपरेशन सफ़ियान के दौरान बहादुरी से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर पुलिस कर्मियों की वीरता और अदम्य भावना को सलाम। उनके साहस और समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा।" सेना ने पहले कहा था, "खुफिया जानकारी के आधार पर, 27 मार्च को राइजिंग स्टार कोर और जवानों ने सफ़ियान गांव कठुआ के पास एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।"

ये भी पढ़ें- UP News: राजधानी लखनऊ समेत राज्य में शांतिपूर्वक अदा की गई अलविदा की नमाज 

संबंधित समाचार