रामपुर: चौथी लहर में जिले में कोरोना से पहली मौत, दो और निकले संक्रमित

मुरादाबाद के अस्पताल में चल रहा था कारोबारी का इलाज, 20 अप्रैल को कराया था भर्ती, चार लोगों का आईसोलेशन पूरा होने पर भेजा घर

रामपुर:  चौथी लहर में जिले में कोरोना से पहली मौत, दो और निकले संक्रमित

रामपुर, अमृत विचार। जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में सिविल लाइन निवासी एक युवक की कोरोना से मौत होने की पुष्टि हुई है। ज्वालानगर और सैदनगर के दो लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। इस तरह से अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। जबकि चार लोगों का आईसोलेशन पूरा होने पर घर भेज दिया गया है।
 
जिले में चौथी लहर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। उसके बाद भी लोग मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। रोजाना चार पांच कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं। उसके बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं। अब कोरोना से मौत भी शुरू हो गई हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र क्षेत्र के पुरानी आवास विकास कालोनी निवासी एक कारोबारी में 20 अप्रैल को कोरोना टेस्टिग में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से हालत गंभीर होने पर उसको बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद टीएमयू में भर्ती किया गया। 

जहां दो दिन पहले उनकी मौत हो गई। दो और लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है जिनको आईसोलेट कर दिया गया है। एक कृष्णा विहार, तो दूसरा सैदनगर का रहने वाला है। अब जनपद  में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है, चार लोगों का आईसोलेशन पूरा होने घर भेज दिया है। अब तक 45 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। जनपद में काफी तेज गति से कोरोना संक्रमण काफी तेज गति से फैलता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने के निर्देश दे रखे हैं। लेकिन, इसके बाद भी लोग संक्रमण के प्रति जागरूकता नहीं दिखा रहे हैं। इसी वजह से दिन व दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 

अब तक कुल पॉजिटिव 15023 मिल चुके हैं
पिछले कुछ माह से लगातार कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे करके जिले में बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी सुधरने का लोग नाम नही ले रहे हैं। इलाज कराने के वजाए मेडिकलों से दवा खाकर जुकाम बुखार सही कर रहे हैं लेकिन चेकअप नही कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से जुकाम,बुखार होने पर चेकअप कराने की बात कह रहा है मास्क लगाकर बाजारों में जाए,लेकिन उसके बाद भी कोई सुनने वाला नही है अब तक 15023 मरीज मिल चुके हैं।

पूर्व में 154 लोगों की कोरोना से हो चुकी मौत
 पूर्व में कोरोना से 154 लोगों की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी लोग लपारवाही बरत रहे हैं। जिले में एक बार फिर से कोरोना की चौथी लहर आ चुकी है। जिसमें रोजाना दो से लेकर पांच मरीज तक मिल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं। कोरोना से अब तक 154 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जोकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में शामिल हैं जबकि इसके अलावा हजारों ऐसे लोग भी मरे हैं जिनको अभी तक शामिल ही नहीं किया गया।

कोरोना से एक मरीज की मुरादाबाद में मौत हो गई है जिसको साइड पर अपलोड किया गया है। इसके अलावा दो और कोरोना संक्रमित निकले हैं। जिनका आईसोलेट कर दिया गया है। लोगों से अपील की जा रही है सावधानी बरतें।  -डॉ. एसपी सिंह, सीएमओ।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: ईद मेला देखने आए दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, मुख्य मार्ग पर वाहन ने रौंदा