बहराइच : शाम को दवा लेकर लौट रहे चाचा भतीजे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा

बहराइच : शाम को दवा लेकर लौट रहे चाचा भतीजे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा

अमृत विचार, बहराइच । नानपारा बहराइच मार्ग पर रिसिया मोड़ के निकट शाम को सड़क पार कर रहे चाचा भतीजे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिसिया थाना क्षेत्र के लौकी गांव निवासी सिराजुद्दीन (38) पुत्र ननकऊ के परिवार में तबियत खराब थी। जिस पर सिराजुद्दीन अपने भतीजे के ( इसराइल (22) पुत्र इब्राहीम के ) साथ दवा लेने रिसिया मोड़ स्थित मेडिकल स्टोर गए थे।

शुक्रवार शाम को दवा लेकर चाचा भतीजे पैदल सड़क पार करने लगे। तभी नानपारा की ओर से तेज रफ्तार में बहराइच जा रही अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रोक दिया। मौके पर ही चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सभी ने थाने को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक रिश्ते में चाचा भतीजे हैं। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बहराइच : वाहन हटाने को लेकर प्रधान पुत्र पर रॉड से हमला, वाहन में तोड़फोड़