मणिपुर: मुख्यमंत्री के समक्ष किया 37 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण 

मणिपुर: मुख्यमंत्री के समक्ष किया 37 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण 

इंफाल। मणिपुर के गृह विभाग द्वारा आयोजित घर वापसी समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के समक्ष शुक्रवार को दो संगठनों के 37 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले 37 उग्रवादियों में से 36 चिन कुकी लिबरेशन आर्मी (सीकेएलए) के सदस्य हैं, जबकि एक उग्रवादी प्रेपैक (प्रो) का सदस्य है।

ये भी पढ़ें - गुजरात: सूरत के दो आप पार्षद BJP में शामिल, एक को हटाया गया

इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “और उग्रवादियों के हथियार डालने और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में अपना विश्वास जताने के साथ, मुझे विश्वास है कि हम मणिपुर में शांति और प्रगति को मजबूत करेंगे।” 

ये भी पढ़ें - स्कूल भर्ती घोटाला : सीबीआई ने की तृणमूल नेता से पूछताछ