Encounter of Atiq's son Asad : स्पेशल 12 की टीम ने दिया ऑपरेशन को अंजाम, पारीछा Dam के पास हुई जबरदस्त फायरिंग
झांसी, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड में 5-5 लाख रुपये के इनामी मोहम्मद गुलाम और अतीक के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है। सूत्रों के अनुसार यूपी एसटीएफ को इनपुट मिला था कि ये दोनों पारीछा डैम के पास मौजूद हैं और बाइक से फरार होने की कोशिश कर रहे हैं। इस इनपुट पर एसटीएफ की 12 सदस्यों की टीम जिसमें दो डिप्टी एसपी शामिल हैं मौके पर पहुँची। असद और गुलाम को एसटीएफ ने घेरकर आत्मसमर्पण के लिए कहा,लेकिन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद हुई क्रॉस फायरिंग में दोनों मारे गए। एनकाउंटर के बाद मौके से एसटीएफ को अलग-अलग बोर के दो इंग्लिश पिस्टल मिले हैं। दोनों की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के तकरीबन 50 दिन बीतने के बाद ये बड़ी कार्रवाई हुई है। एसटीएफ लगातार आरोपियों की तलाश में लगी थी,जबकि आरोपी बराबर लोकेशन बदल रहे थे। एनकाउंटर के बारे में फिलहाल एसटीएफ का कोई अधिकारी विस्तृत जानकारी नहीं दे रहा है।
ये भी पढ़ें -Breaking News - अतीक के बेटे असद का झांसी में हुआ एनकाउंटर, शूटर गुलाम भी ढेर