पीलीभीत: ससुरालियों को सब्जी में दे दिया नशा, पति समेत पांच की हालत बिगड़ी
माधोटांडा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला, जिला अस्पताल रेफर

गुलाबटांडा (माधोटांडा), अमृत विचार। ससुरालियों को सब्जी में नशीला पदार्थ मिलाकर बेसुध करने के बाद रहस्यमय ढंग से एक विवाहिता लापता हो गई। दो वर्षीय पुत्री को भी वह अपने साथ ले गई है। दूसरे दिन हालत बिगड़ने पर पति समेत पांच सदस्यों को सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उन्हें नशीला पदार्थ दिए जाने की चिकित्सकों ने आशंका जताई है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि विवाहिता ने ही फरार होने के लिए ऐसा किया होगा। घटना की अभी कोई शिकायत तो नहीं की गई है। मगर, मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
घटना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम गुलाबटांडा की है। यहां के रहने वाले सुशील कुमार उर्फ गुड्डू की शादी पांच साल पहले हुई थी। उसके दो साल की बेटी है। रोज की तरह गुरुवार रात को पत्नी ने खाना बनाया। जिसमें आलू की सब्जी बनाई थी। परिजन परिवार तमाम सदस्यों ने सब्जी खाई और उसके बाद सोने चले गए। आरोप है कि सब्जी में नशीला पदार्थ मिलाकर ससुरालियों को खिला दिया। दूसरे दिन शुक्रवार सुबह पति सुशील, ननद साक्षी, ददिया सास चंपा देवी, सास और देवर की तबियत बिगड़ गई। वह बेसुध से हो गए और अजीब सी बातें करने लगे। इस पर परिवार में खलबली मच गई।
चेक करने पर पता चला कि युवक की पत्नी आरती और बेटी भी घर पर नहीं है। दोनों रहस्मयमय ढंग से लापता हो गए थे। आनन-फानन में पति समेत पांच लोगों को सीएचसी माधोटांडा ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर कर दिया गया। बेटी के साथ पत्नी के गायब होने पर सभी यह कयास लगाते रहे कि वही सब्जी में नशीला पदार्थ देकर गई है, चूंकि उसने खुद वह सब्जी नहीं खाई थी। विवाहिता की तलाश भी कुछ रिश्तेदार करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है।
इस मामले की जानकारी नहीं है। इस तरह की कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है। मामले की पड़ताल करवाई जा रही है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी- वीरेश कुमार, थाना प्रभारी, माधोटांडा।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत में आधे घंटे पहले ही पहुंच गई गौरव यात्रा ट्रेन, तीन यात्री हुए सवार