पीलीभीत में आधे घंटे पहले ही पहुंच गई गौरव यात्रा ट्रेन, तीन यात्री हुए सवार
ट्रेन पहुंचते ही यात्री लेने लगे सेल्फी, यात्रियों का फूल मालाओं से किया गया स्वागत

पीलीभीत, अमृत विचार। सिख धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराने के लिए गुरु कृपा गौरव यात्रा ट्रेन 05 अप्रैल को लखनऊ से रवाना हुई। सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली होते हुए टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन देर रात पीलीभीत पहुंची। यहां से तीन यात्री टूरिस्ट ट्रेन में सवार हुए। जिनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।
बुधवार रात टूरिस्ट ट्रेन अपने तय समय से आधा घंटा पहले पहुंच गई। जिसके बाद ट्रेन को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी भी ली। पीलीभीत से तीन यात्री ट्रेन में सवार हुए। जिसके बाद 11.40 पर ट्रेन रवाना हो गई। इसके बाद ट्रेन बरेली, रामपुर और मुरादाबाद होते हुए गुरुवार रात 10 बजे आनंदपुर साहब पहुंचीं। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित टूरिस्ट ट्रेन सिख संगत के सभी प्रमुख तीर्थों के दर्शन कराएगी। ट्रेन में सभी लग्जरी सुविधाए हैं।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों का गेहूं जला