काशीपुरः रेडियोलॉजिस्ट को सीएमएस की जिम्मेदारी सौंपने पर डीजी से मांगा स्पष्टीकरण
.jpg)
काशीपुर, अमृत विचार। शासन से बिना मंजूरी लिए रेडियोलॉजिस्ट को उप जिला चिकित्सालय काशीपुर सीएमएस का जिम्मा सौंपना मुख्यालय को भारी पड़ गया। स्वास्थ्य सचिव ने नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक से स्पष्टीकरण तलब कर शासन स्तर से तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, काशीपुर उप जिला चिकित्सालय में संयुक्त निदेशक डॉ. खेमपाल रेडियोलॉजिस्ट के रूप में कार्यरत है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने शासन स्तर से विधिवत मंजूरी लिए बिना ही उन्हें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय का जिम्मा सौंप दिया।
स्वास्थ्य सचिव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं इस मामले की जांच के लिए अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। समिति में अनु सचिव जसविंदर कौर, सुनील कुमार डोभाल को सदस्य बनाया गया है।
स्वास्थ्य सचिव ने मामले की जांच कर समिति को एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएमओ ने भी हाल ही में काशीपुर एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भी संबद्ध चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षपाल सिंह चंडोक को नगर स्वास्थ्य अधिकारी बना दिया गया। इस मामले में भी सीएमओ द्वारा शासन को अवगत नहीं कराया गया है।