पत्नी मायके गई तो पति ने खा लिया जहर
हल्द्वानी, अमृत विचार : पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने जहर खाकर जान दे दी। घटना खटीमा की है। पुलिस के अनुसार खटीमा के नौसर गांव निवासी 32 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र भागीरथ प्रसाद ने 23 नवंबर को जहर खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
खटीमा अस्पताल के बाद उसे एसटीएच लाया गया। मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। इधर, संतोष के भाई ने बताया कि उनकी भाभी व भाई के बीच झगड़ा हुआ था। भाभी नाराज होकर मायके चली गई। इसी बीच भाई ने जहर खा लिया।
