NZ vs SL: दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया, Adam Milne ने झटके 5 विकेट...सीरीज 1-1 से बराबर
डुनेडिन। तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने 26 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को बुधवार को यहां नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। टिम साउदी (5-18 बनाम पाकिस्तान) और लॉकी फर्ग्यूसन (5-21 बनाम वेस्टइंडीज) के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांच विकेट लेने वाले मिल्ने न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन गया है। उनकी घातक गेंदबाजी से श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 141 रन पर आउट हो गई।
A dominant display by New Zealand sees them level the T20I series at 1-1 in Dunedin 👏#NZvSL | 📝 Scorecard: https://t.co/EYcTblVNtH pic.twitter.com/26gPmT2131
— ICC (@ICC) April 5, 2023
इसके बाद सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने 43 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में एक विकेट पर 146 रन बनाकर 32 गेंद शेष रहते हुए आसान जीत दर्ज की। सीफर्ट ने लगातार दो छक्के जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। मिल्ने ने पहले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले कुसाल परेरा (35) और चरिथ असलंका (26) को भी आउट किया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (0) को भी आउट किया और प्रमोद मदुशन और दिलशान मदुशंका को क्लीन बोल्ड कर पारी को समेटा। श्रीलंका की तरफ से धनंजय डि सिल्वा ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मिल्ने के अलावा बेन लिस्टर ने दो विकेट लिए।
New Zealand have won the toss and will bowl first in the second T20I against Sri Lanka 🏏
— ICC (@ICC) April 5, 2023
Will we have another thriller today?
Watch the #NZvSL T20I series live on https://t.co/MHHfZPyHf9 📺 pic.twitter.com/iiPVvi25a2
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे सलामी बल्लेबाज चाड बोवेस ने सात चौकों की मदद से 15 गेंदों में 31 रन बनाकर न्यूजीलैंड की पारी को तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद सीफर्ट ने कप्तान टॉम लैथम (नाबाद 20) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। सीफर्ट ने अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए। तीसरा और निर्णायक मैच शनिवार को क्वींसटाउन में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Hardik Pandya की कप्तानी से प्रभावित हैं David Miller, तारीफ में पढ़ें कसीदे