विकास के एजेंडे में फतेहपुर को प्राथमिकता: ब्रजेश पाठक

कार्यालय संवाददाता, फतेहपुर, अमृत विचार। जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक प्रतापगढ़ से होते हुए जिले के खागा कस्बे पहुंचे, जहां उन्होंने नवीन मंडी स्थल स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया और मंडी स्थल पर ही वृक्षारोपण किया इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे जिन्होंने डिप्टी सीएम का स्वागत किया।
मंडी समिति के निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही विद्यालय के छात्राओ को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया , उसके बाद डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना और मौजूद डॉक्टरों को मरीजों को समुचित इलाज किए जाने के निर्देश दिया।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की फतेहपुर जनपद के सभी विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे बिंदुवार विभाग की समीक्षा करेंगे फतेहपुर जनपद विकास के एजेंडे में प्रथम नंबर पर रहे इसलिए हमारी सरकार प्राथमिकता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर रही है और सारी योजनाओं को लागू करेंगे।
अतीक को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा प्रदेश में अपराध और अपराधी जब तक समाप्त नहीं होते लगातार कार्रवाई जारी रहेगी एक-एक अपराधी को हम कड़ा सबक सिखाएंगे और अदालत के माध्यम से पैरवी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: प्राइवेट पार्ट के रास्ते युवक के पेट में घुसा सांप! मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में कराए गया भर्ती