बलरामपुर: युवती का अधजला शव मिला, इलाके में सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती का अधजला शव मिला है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पचपेड़वा के भतार चौराहे के पास स्थित सरयू नहर के किनारे की झाड़ियों में बृहस्पतिवार की शाम एक अज्ञात युवती का अधजला शव मिला है।
उन्होंने बताया कि मृतक की आयु करीब 25 वर्ष है और चेहरा सहित आधा शरीर जला हुआ है। उन्होंने आशंका जताई कि युवती की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए चेहरे को ज्वनशील पदार्थ से जला कर शव को नहर के पास फेंका गया है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य इकठ्ठा कर छानबीन कराई जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस