उमेश पाल हत्याकांड : अशरफ से मुलाकात करते असद और सद्दाम का वीडियो वायरल, पुलिस भी रही मौजूद
लखनऊ, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपितों के मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है। जब अशरफ की सीबीआई कोर्ट में पेशी थी और वह लखनऊ लाया गया था। वायरल वीडियो में पुलिस वालों की मौजूदगी के दौरान अशरफ से उसके भतीजे असद और पत्नी के भाई सद्दाम ने मुलाकात की थी। असद अतीक का बेटा है। लेकिन यह मुलाकात कब और किस तारीख को हुई थी। इस बात की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अशरफ का साला सद्दाम फरार चल रहा है। पुलिस को उसकी तलाश है। बताया जा रहा है कि सद्दाम बरेली जेल में जाकर भी असरफ से मुलाकात कर चुका है। राजधानी लखनऊ में मुलाकात की पुष्टि इस वायरल वीडियो के बाद अब हो गई है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में BSP की बड़ी बैठक आज, मायावती बनाएंगी निकाय चुनाव की रणनीति