UP Weather : आज मौसम साफ रहने का अनुमान, तेज धूप से बढ़ेगा तापमान
By Jagat Mishra
On
लखनऊ, अमृत विचार। बीते तीन से चार दिनों में उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। किसानों की फसल भी इसके चलते बुरी तरह प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने आज अनुमान जताया है कि पूरे प्रदेश में तेज धूप खिलेगी और मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी भी होगी। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी में मौसम साफ रहेगा, यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में रविवार को बारिश से राहत मिलेगी और पूरे दिन लगभग सभी इलाकों में तेज धूप निकलेगी। हालांकि कुछ जगहों पर आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - इटावा: पुलिस से मुठभेड़ में 13 बदमाश गिरफ्तार, दो ट्रक और एक बोलेरो बरामद