रायबरेली: ससुर पर बहू से छेड़छाड़ करने का आरोप, विरोध पर परिजनों संग मिलकर किया मरणासन्न
.jpg)
ऊंचाहार/ रायबरेली, अमृत विचार। एक ससुर अपनी बहू पर बुरी नियत रखता था। आरोप है कि उसने बहू के साथ छेड़छाड़ की। बहू ने उसकी बात का विरोध किया तो उसने पूरे परिवार के संग मिलकर उसकी इतनी पिटाई की कि वह अचेत हो गई ।ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर उसकी जान बची है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल वालों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
मामला क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की रहने वाली विवाहिता का कहना है कि उसका ससुर उसकी शादी के बाद से ही उस पर बुरी नियत रखता था। वह अक्सर बहू को अकेली पाकर उसके साथ गलत हरकत करता था। उसने ससुर की बेजा हरकत का हमेशा नजरअंदाज किया है। इसके बाद जब ससुर की मनमानी नहीं चली तो उसने पूरे परिवार के साथ मिलकर बहू के विरुद्ध साजिश रची। जिसके तहत उसे अक्सर प्रताड़ित किया जाने लगा।
सोमवार को देर शाम उसके ससुराल वालों ने मिलकर महिला को इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गई। जब वह अचेत हो गई तो ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उसकी जान बची। इसके बाद पीड़िता ने अपने मायके पहुंचकर मायके वालों को आपबीती बताई ।उसके बाद मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर विवाहिता ने मामले की तहरीर दी। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने मार पीटकर मरणासन्न करने, छेड़छाड़ और साजिश करने समेत कई गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। जिसमें विवाहिता के ससुर ,सास, ननंद, पति समेत कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। और आरोपितों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - रायबरेली: पति ने पहले ही छोड़ा था साथ, अब वृद्ध महिला के इकलौते बेटे ने किया Suicide