अयोध्या: बिना रजिस्ट्रेशन वाहन दौड़ा रहे चालकों पर होगी कार्रवाई

जनपद में 80 हजार से भी अधिक वाहन किए जा चुके हैं चिह्नित

अयोध्या: बिना रजिस्ट्रेशन वाहन दौड़ा रहे चालकों पर होगी कार्रवाई

अमृत विचार, अयोध्या। जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन वाहन दौड़ा रहे मालिकों की अब खैर नहीं है। ऐसे 15 साल पुराने 80 हजार से अधिक वाहनों को चिह्नित कर लिया गया है। संभागीय परिवहन विभाग लगातार ऐसे लोगों से रजिस्ट्रेशन रिन्यूवल कराने की अपील कर रहा है, लेकिन अब उन पर कार्रवाई करने का मन बनाया है।
      
एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह के मुताबिक जनपद में 5.68 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन है। 15 साल पुराने 1.10 लाख वाहनों में से 80,881 वाहन स्वामियों ने वाहनों का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल नहीं कराया है। पहले चरण में 12 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जा रहा है। इसके बाद 80,881 वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पहले उन्हें विभाग से नोटिस जाएंगी। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। 

विभागों से हटेंगे 180 वाहन 
केंद्रीय मोटर यान नियम के तहत 15 साल पुराने वाहनों को भी हटाया जा रहा है, जिन्हें अब स्क्रैप का दर्जा दिया जाएगा। सबसे पहले यह कार्रवाई सरकारी विभागों पर होगी। जनपद में ऐसे 180 वाहन है, जो विभिन्न विभागों में चल रहे है। 31 मार्च के बाद यह बंद हो जाएंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक विभागों में अब ई-वाहन चलाने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: डीजी प्रशंसा चिह्न पाने वालों की सूची जारी, जिले में तैनात किसी का नाम नहीं