KCR ने की बेमौसम बारिश से परेशान किसानों को मुआवजा देने की घोषणा 

KCR ने की बेमौसम बारिश से परेशान किसानों को मुआवजा देने की घोषणा 

खम्मम। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने गुरुवार को एलान किया कि हाल ही में बेमौसम बारिश से जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, राज्य सरकार उन्हें 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देगी।

केसीआर ने खम्मम जिले के बोनाकल मंडल के रामापुरम में हाल ही में बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से कहा कि राज्य में कुल 2,28,225 एकड़ फसल बर्बाद हुई है, जिनमें से 1,29,446 एकड़ में मक्के की फसल, 72,709 एकड़ में धान की फसल और 8,865 एकड़ में आम की फसल शामिल है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पहले रिपोर्ट देने के बावजूद भी कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई है, यही कारण है कि देश में पहली बार केवल राज्य सरकार फसलों का नुकसान झेलने वाले किसानों को 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देगी। केसीआर ने फसलों के नुकसान पर केंद्र को रिपोर्ट नहीं भेजने की बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार खुद किसानों को समर्थन देगी।

मुख्यमंत्री ने राज्य में पट्टेदार किसानों के साथ भी न्याय करने का आश्वासन दिया और इस संबंध में तत्काल धनराशि जारी करने की घोषणा की। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण किया और किसानों की समस्याओं को जानने के लिए उनसे बातचीत की। इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। 

ये भी पढ़ें : देश में वायरस के नये स्वरूप एक्सबीबी 1.16 के 349 मामले सामने आए