बहराइच: रात भर हुई बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव, तहसील परिसर बना नाला, देखें वीडियो

बहराइच: रात भर हुई बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव, तहसील परिसर बना नाला, देखें वीडियो

बहराइच, अमृत विचार। जिले भर में रात को बारिश हुई। जबकि सोमवार की सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। बारिश के चलते जगह जगह जलभराव हो गया है। कैसरगंज तहसील परिसर में पानी भर गया है। किसानों के खेत में तैयार सरसो की फसल भी बारिश में भीग गई है। जिले में रविवार रात को बे मौसम बारिश शुरू हो गई। देर रात शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी रहा।

इसके बाद आसमान में काले बादल छा गए। बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कैसरगंज तहसील परिसर में जल निकासी न होने के चलते पानी भर गया है। वादकारी और अधिवक्ता पानी के बीच से होकर आवागमन कर रहे हैं। वहीं बारिश किसानों के लिए भी मुसीबत का सबब बन गई है।

जिन किसानों के खेत मे सरसो की फसल तैयार खड़ी है, वह भीग गई है। किसान बे मौसम बारिश को लेकर परेशान हैं। इस मामले में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बारिश गेहूं के फसल के लिए लाभदायक है। अगेती फसल वाले गेहूं किसानों को नुकसान है। ऐसे में किसान खेत से पानी निकासी की व्यवस्था करे।

यह भी पढ़ें:-एटा: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कैंटर, तीन व्यक्तियों की मौत, दो घायल