औरैया में मेरठ जैसा हत्या कांड, पत्नी ने कराई पति की हत्या, 15 दिन पहले हुई थी शादी

औरैया, अमृत विचार। परिजन द्वारा कराई गई शादी से खफा महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर हाइड्रा चालक पति की हत्या की साजिश रच डाली। स्वयं के फंसने के डर से सुपारी देकर भाड़े के शूटरों से पति की हत्या करा दी। सुपारी के बचे हुए रुपयों का लेनदेन करने के दौरान पुलिस ने सहार के हरपुरा मोड़ के पास से हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी व एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे, बाइक सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के नगला दीपा निवासी हाइड्रा चालक दिलीप कुमार (24 वर्ष) की हत्या के मामले में सुपारी के रुपयों की लेनदेन की सूचना मिलने पर शनिवार दोपहर 12:40 बजे पुलिस ने हरपुरा के पास छापा मारा। सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा, स्वाट प्रभारी राजीव कुमार की टीम ने दिलीप की पत्नी प्रगति, उसके गांव हजियापुर फफूंद निवासी प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव, अछल्दा के प्रेम नगर निवासी शूटर राम जी नागर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में प्रगति ने बताया कि प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर परिजन ने उसकी शादी बड़ी बहन के देवर दिलीप से कर दी। शादी के बाद से ही उसने प्रेमी के साथ पति को रास्ते से हटाने का ठान लिया। स्वयं के फंस जाने पर कभी साथ न रह पाने के डर से दो लाख रुपये में भाड़े के शूटर बुक कर लिए। शादी में एक लाख रुपये शूटरों को एडवांस में दे दिए थे। योजना के तहत 19 मार्च को पति के कन्नौज के उमर्दा के पास शाह नगर से हाइड्रा लेकर लौटने के दौरान पलिया के पास उन पर हमला करा दिया। शूटरों ने पति के साथ मारपीट कर सिर में गोली मारने के बाद तमंचा गेहूं के खेत में फेंक दिया।
मरणासन्न हालत में पड़ा मिलने पर पुलिस उसे अस्पताल ले गई। 21 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने बताया कि दिलीप को गोली किसने मारी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।