अयोध्या: राम नाम लिखे ईटों से हो रहा नाली निर्माण, भड़के संत

अयोध्या: राम नाम लिखे ईटों से हो रहा नाली निर्माण, भड़के संत

अयोध्या, अमृत विचार। संस्कृत विभाग द्वारा संचालित अयोध्या शोध संस्थान के निर्माणाधीन तुलसी स्मारक भवन में राम नाम लिखे ईंटों से नाली निर्माण का मामला सामने आया है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अयोध्या के साधु-संतों में भारी नाराजगी है। 

संतों के मुताबिक राम के लिए लाखों भक्तों ने बलिदान दिया। लंबे समय के संघर्ष के बाद आज भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, लेकिन इस प्रकार से राम नाम लिखे ईटों का नालियों व अन्य स्थानों पर प्रयोग किए जाने से भक्तों की आस्था पर कुठाराघात है। 

जिला प्रशासन जल्द से जल्द ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई करे और वहां लगे ईटों को निकाल उचित स्थान दे। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास और युवा संत दिवाकराचार्य ने विरोध जताते हुए तत्काल ईटों को निकलवाने की मांग की है। 

अयोध्या शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ ने बताया कि अयोध्या शोध संस्थान का निर्माण कार्य ठेकेदार प्रवीण सिंह द्वारा कराया जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। 

तत्काल ईटों को हटवाया जाएगा। अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं हो सकी थी। फिलहाल यह मामला जानकारी में आया है तो अब कार्रवाई की जाएगी ...लव कुश द्विवेदी, निदेशक, अयोध्या शोध संस्थान।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: एक सप्ताह पहले खत्म हो चुकी है बोर्ड परीक्षा, अब तक नहीं जारी हुए मूल्यांकन को लेकर निर्देश

ताजा समाचार

Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश
बाराबंकी: बाइक समेत नहर में समाया पूरा परिवार...महिला का मिला शव, पिता और दो बच्चे अभी भी लापता 
कासगंज : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
Kannauj: दफ्तर बदलने में नप गए नेडा के परियोजना अधिकारी, निदेशक ने डीएम के पत्र पर खत्म की नियुक्ति
बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप