लखनऊ: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वाणिज्य बंधु की हुई बैठक, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

अमृत विचार, लखनऊ। कलेक्ट्रट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में वाणिज्य बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक, अपर नगर आयुक्त अभय पांडे भी मौजूद रहे। इसके अलावा वाणिज्य बंधु की बैठक में राजधानी के विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
इस दौरान उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी से इन्वेस्टर्स समिट के परिपेक्ष में व्यापारियों की भी सहभागिता कराए जाने की बात कही। वहीं जिलाधिकारी लखनऊ ने वाणिज्य बंधु की बैठक में राजधानी के व्यापारियों को भी समूह बनाकर अपने ट्रेड से संबंधित उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहित किया और व्यापार बढ़ाने के गुर सिखाए। साथ ही उद्योग लगाने हेतु प्रेरित किया।
वाणिज्य बंधु की बैठक में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि जिला प्रशासन व्यापारियों की हर संभव मदद करेगा और सब लोग मिलकर लखनऊ को आगे बढ़ा सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि लखनऊ के लोग बैंकों में अपने द्वारा जमा किए गए धन के अनुपात में ऋण कम लेते हैं व्यापारियों को ऋण लेने हेतु, अपने व्यापार को बढ़ाने हेतु आगे आना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा लखनऊ में उद्योग की अनेक संभावनाएं हैं और सरकार की अनेकों नीतियां हैं जिसका व्यापारी लाभ उठा सकते हैं।
आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी से लखनऊ में व्यापारियों को औद्योगिक इकाइयां लगाने हेतु जागरूक करने में अपना सहयोग करने का वायदा किया। साथ ही बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ने राजधानी की विभिन्न बाजारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
जिलाधिकारी ने बैठक में समस्याओं के समाधान के संबंध में दिए निर्देश
- व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए नगर निगम एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण में मंडलों के व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ होंगी प्रतिमाह बैठक।
- भूतनाथ मार्केट से हटाया जाएगा अवैध अतिक्रमण।
- रोड मैप बनाकर स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूर्ण कराया जाएगा क्षेत्रीय स्तर पर स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भी लिया जाएगा फीडबैक।
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वाणिज्य बंधु की होगी, नियमित रूप से मासिक बैठक।
- यदि मकान मालिक गृह कर नहीं जमा करता है तो किराएदार दुकानदार अपने द्वारा प्रयोग की जा रही दुकान का गृह कर मकान मालिक की आई डी में जमा कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: अराजक तत्वों ने जलाई पान की गुमटी