North Eastern Railway: रेल यात्रियों की बेहतर सुविधा को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने लिया बड़ा निर्णय

North Eastern Railway: रेल यात्रियों की बेहतर सुविधा को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने लिया बड़ा निर्णय

लखनऊ, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का 6 मार्च से छह माह के लिए आगामी 1 सितम्बर तक 2 मिनट का प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक जिन ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव किया जायेगा उनमे 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस जैतवार स्टेशन पर 3.58 बजे पहुंचकर 4 बजे प्रस्थान करेगी।

15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस जैतवार स्टेशन पर 19.08 बजे पहुंचकर 19.10 बजे प्रस्थान करेगी,11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस मझगवां स्टेशन पर 12.33 बजे पहुंचकर 12.35 बजे प्रस्थान करेगी।

11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस मझगवां स्टेशन पर 22.08 बजे पहुंचकर 22.10 बजे प्रस्थान करेगी। 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस झुकेही स्टेशन पर 03.13 बजे पहुंचकर 03.15 बजे प्रस्थान करेगी।

15206 जबलपुर-लखनऊ जं. चित्रकूट एक्सप्रेस झुकेही स्टेशन पर 22.20 बजे पहुंचकर 22.22 बजे प्रस्थान करेगी। 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस उंचेहरा स्टेशन पर 19.10 बजे पहुंचकर 19.12 बजे प्रस्थान करेगी। 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस उंचेहरा स्टेशन पर 07.16 बजे पहुंचकर 07.18 बजे प्रस्थान करेगी।

15205 लखनऊ जं.-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस उंचेहरा स्टेशन पर 02.18 बजे पहुंचकर 02.20 बजे प्रस्थान करेगी। 15206 जबलपुर-लखनऊ जं. चित्रकूट एक्सप्रेस उंचेहरा स्टेशन पर 23.20 बजे पहुंचकर 23.22 बजे प्रस्थान करेगी। 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 05.08 बजे पहुंचकर 05.10 बजे प्रस्थान करेगी।

12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 23.48 बजे पहुंचकर 23.50 बजे प्रस्थान करेगी। 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 16.33 बजे पहुंचकर 16.35 बजे प्रस्थान करेगी। 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.38 बजे पहुंचकर 17.40 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें:-Video: Gorakhpur होलिका दहन समारोह में CM Yogi ने खेली फूलों की होली, बोले- किसी के ऊपर न डालें जबरन रंग