Video : शेष भारत ने जीता Irani Cup, मध्य प्रदेश को 238 रनों से हराया...बने ये रिकॉर्ड

शेष भारत के लिए सौरभ कुमार ने तीन जबकि मुकेश कुमार और पुलकित नारंग ने दो-दो विकेट लिए

Video : शेष भारत ने जीता Irani Cup, मध्य प्रदेश को 238 रनों से हराया...बने ये रिकॉर्ड

ग्वालियर। शेष भारत ने सत्र के अंतिम घरेलू मैच के आखिरी दिन रविवार को ईरानी कप में मध्य प्रदेश को 238 रन से करारी शिकस्त देकर अपना दबदबा बनाए रखा। जीत के लिए 437 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछले सत्र की रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम दूसरी पारी में 198 रन पर आउट हो गई। मध्य प्रदेश की टीम ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 81 रन से की थी। उसे पहली बार ईरानी कप को जीतने के लिए और 356 रन की जरूरत थी। लेकिन कल के नाबाद बल्लेबाज हिमांशु मंत्री अपने 51 रन के स्कोर में बिना कोई इजाफ किये आउट हो गये।

शेष भारत के लिए सौरभ कुमार ने तीन जबकि मुकेश कुमार और पुलकित नारंग ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले भारतीय टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दूसरी पारी में भी शतक जमाया था। पहली पारी में 213 रन बनाने वाले जायसवाल ने दूसरी पारी में 144 रन का योगदान दिया जिससे शेष भारत इस पारी में 246 रन बनाने में सफल रहा। शेष भारत ने पहली पारी में 484 रन बनाए थे जिसके जवाब में मध्य प्रदेश 294 रन बनाकर आउट हो गया था। 

शेष भारत ने 29वीं बार जीता ईरानी कप का खिताब 
शेष भारत की टीम ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए रिकॉर्ड 29वीं बार ईरानी कप का खिताब अपने नाम किया। अन्य टीमों में से किसी ने भी शेष भारत से आधे खिताब भी नहीं जीते हैं। पिछली बार 2019-20 संस्करण में शेष भारत ने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम को हराकर खिताब जीता था। शेष भारत के बाद मुंबई क्रिकेट टीम ने 13 बार ईरानी कप का खिताब जीता है। दोनों टीमें एक बार संयुक्त विजेता भी रह चुकी हैं।

दोहरा शतक और शतक बनाने वाले 11वें भारतीय बने
युवा प्रतिभावान बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जमाकर कई रिकॉर्ड कायम किए। जायसवाल ने मैच की पहली पारी में 259 गेंद पर 30 चौकों और तीन छक्कों के साथ 213 रन बनाये थे। वहीं जायसवाल ने नपी-तुली बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वह इसी के साथ एक ईरानी कप संस्करण में शिखर धवन (2012-13, 332 रन) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। कुल मिलाकर, जायसवाल एक ही प्रथम श्रेणी मैच में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले 11वें भारतीय हैं। 

ये भी पढ़ें :  IND vs AUS : एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा- हमने इस दौरे के बारे में जो सोचा था, इंदौर में उसका दोगुना हासिल किया