मुरादाबाद : अब पीतल के रंग में दिखेंगी एमडीए की संपत्तियां, मंडलायुक्त ने दिया निर्देश
प्राधिकरण के कार्यशैली की सर्वाधिक होती है आलोचना, सुधारें छवि-मंडलायुक्त

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की संपत्तियों को पीतल( ब्रांज) के रंग में करें जिससे पीतलनगरी की छवि और प्रभावशाली हो सके। जो भी यहां प्रवेश करे उन्हे रंग से ही पीतलनगरी में होने का आभास हो। उन्होंने प्राधिकरण की संपत्तियों को कब्जामुक्त करने के लिए सख्ती बरतने का निर्देश दिया। कहा कि प्राधिकरण की योजनाओं को जनता के बीच तक डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करें।
यह बातें मंडलायुक्त और एमडीए के अध्यक्ष आन्जनेय कुमार सिंह ने बुधवार को एमडीए कार्यालय में समागम सभागार और लाइब्रेरी का लोकार्पण करने के बाद कही। उन्होंने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार से प्राधिकरण की योजनाओं और प्रगति की जानकारी ली। उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कुल 1744 आवास स्वीकृत हुए हैं जिसमें से 1772 का निर्माण हो चुका है।
मंडलायुक्त ने आवासों के निर्माण के साथ ही लाभार्थियों को पारदर्शी तरीके से आवंटित करने का निर्देश दिया। लाकड़ी फाजलपुर में औद्योगिक क्षेत्र में निर्माण कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि आडिटोरियम कम कन्वेंशन सेंटर का सोनकपुर में निर्माण किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने इस कन्वेंशन सेंटर में रंगमंच की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत शैक्षिक सह आवासीय भवन का निर्माण जल्द कराने का निर्देश दिया। कहा कि यह प्रदेश में पहला प्रोजेक्ट मुरादाबाद में साकार होगा। मंडलायुक्त ने एमडीए के सभी संपत्तियों को मेंटेन कर उनका रंगरोगन और सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया। हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर विशेष कार्य करें जिससे शहर की पहचान हो सके।
मंडलायुक्त ने कहा कि मुरादाबाद पीतलनगरी है इसलिए यहां के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाने के लिए ब्रांज के रंग में रंगने के लिए कहा। उन्होंने प्राधिकरण के संपत्ति स्थल पर प्राधिकरण का बोर्ड अवश्य लगाने का निर्देश मंडलायुक्त ने दिया। डिफाल्टर आवंटियों की सूची प्रकाशित कर आवंटन निरस्त करने से पूर्व नोटिस जारी करने की जानकारी उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने दी। ई आक्शन पोर्टल बनकर तैयार होने और होली के बाद इसे शुरू कराने की जानकारी उपाध्यक्ष ने दी। मंडलायुक्त ने प्राधिकरण की योजनाओं, कार्य आदि का विवरण डिजिटल माध्यमों से जन सामान्य को देने का निर्देश दिया।
सचिव राजीव पांडेय ने आशियाना क्षेत्र में पार्कों के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार और प्राधिकरण की संपत्तियों को कब्जा मुक्त करने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मंडलायुक्त सहित अन्य लोगों के प्रति आभार जताया। इस दौरान प्राधिकरण के एसडीएम प्रबुद्ध कुमार, एमडीए बोर्ड के सदस्य राजू कालरा, विवेक जैन आदि भी मौजूद रहे।
सही काम को प्रोत्साहन
मंडलायुक्त ने प्राधिकरण की संपत्तियों को कब्जे से छुड़ाने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर केस को निस्तारित कराने वाले प्राधिकरण के अधिकारी को वह प्रति केस के लिए एक हजार रुपये ईनाम देंगे। उन्होंने कहा कि कब्जा हटाने में कोई रियासत न बरतें पूरी सख्ती से काम करें।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: अपर मुख्य सचिव ने देखा हवाई अड्डे का कार्य, जल्द उड़ान की उम्मीद बढ़ी