मुरादाबाद: अपर मुख्य सचिव ने देखा हवाई अड्डे का कार्य, जल्द उड़ान की उम्मीद बढ़ी

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद से बरेली, दिल्ली, बेंगलुरू आदि जगहों की हवाई सेवा की उम्मीद अब और बढ़ गई है। मुख्यमंत्री के रुचि लेने के चलते यहां से जल्द उड़ान कराने में अधिकारी भी लग गए हैं। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल अधिकारियों के साथ मूंढापांडे के भदासना स्थित हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां हुए कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के साथ मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी शलभ माथुर, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह आदि भी हवाई अड्डे के कार्यों की प्रगति के निरीक्षण में मौजूद रहे।
उन्होंने यहां से जल्द हवाई सेवा शुरु कराने के सभी प्रबंध पूरा करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सिर्फ लाइसेंस मिलने की देर है। भारतीय विमान पत्तनम की ओर से सैद्धांतिक सहमति भी है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव द्वारा हवाई अड्डे के निरीक्षण से अब उम्मीद जग गई है कि बहुत ही जल्द यहां से उड़ानों की अनुमति मिल जाएगी। क्योंकि अब केवल लाइसेंस और तकनीकी बिंदुओं के स्थलीय सत्यापन होना है।
एक करोड़ रुपये हुए थे स्वीकृत
हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों को पूरा कराने के लिए सरकार ने एक करोड़ रुपये जारी किए थे। कार्य पूरा होने पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) सिविल एविएशन और एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया की ओर से मिले निर्देश के क्रम में हवाई अड्डा अथॉरिटी इसे हैंडओवर करेगी। नागर विमानन निदेशालय के स्थानीय निदेशक लगातार यहां कार्यों की मानीटरिंग कर रहे हैं।
पहले चरण में 19 सीटर विमान उड़ेगा
इस हवाई अड्डे से विमानों के उड़ान के लाइसेंस मिलने पर पहले चरण में 19 सीटर विमान के उड़ान भरने की अनुमति मिलेगी। बिग चार्टर सर्विसेज को रूट के लिए आमंत्रित किया जा चुका है। एक साल से इसकी प्रक्रिया को अंतिम मंजूरी के लिए दस्तावेज जमा होते रहे, लेकिन कोई न कोई अड़चन आने से यह ठहर जाता था, लेकिन अब मुख्यमंत्री द्वारा इसमें रुचि लेने से विमानों के उड़ान को जल्द हरी झंडी मिलना तय है।
ये भी पढे़ं- मुरादाबाद : डॉलर का लालच देकर दो कलेक्शन एजेंट से 2.50 लाख ठगे, धोखाधड़ी का केस दर्ज