मुरादाबाद: अंग्रेजी का पेपर देख खिले परीक्षार्थियों के चेहरे, बोले- पेपर बहुत आसान, ढाई घंटे में किया हल

मुरादाबाद, अमृत विचार। सख्त निगरानी के बीच बुधवार को हाई स्कूल की हुई अंग्रेजी की परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर आए विद्या परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे बोले पेपर बहुत आसान आया था ढाई घंटे में ही हल कर दिया। जबकि, 4394 परीक्षार्थी पहली पाली में नदारद रहे।
113 केंद्रों पर पहली पाली में सुबह सात बजे परीक्षार्थियों का केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को कक्षा में प्रवेश दिया गया। 8:15 पर घंटी बजते ही परीक्षा शुरू हुई।
11:15 बजे परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिले हुए थे। इस दौरान छात्र अनुराग ने बताया कि इस बार व्यवस्थाएं जितनी सख्त है प्रश्नपत्र उतनी ही आसान बनाए गए हैं कहा कि पेपर बहुत अच्छा गया है। आधे घंटे पहले ही पेपर पूरा कर दिया। उधर, विपिन ने बताया कि सब कुछ पढ़ा हुआ आया था ट्रांसलेशन और प्रार्थना पत्र काफी सरल आया था कहा इस बार अच्छे नंबरों से पास होने की उम्मीद है।
पहली पाली में हाईस्कूल में 44142 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसके सापेक्ष 39748 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण परीक्षा दी जबकि 4394 परीक्षार्थी नदारद रहे । जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे ने बताया कि पहली पाली में शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा संपन्न हुई है कहीं से कोई नकल की सूचना प्राप्त नहीं हुई बताया कि कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की निगरानी की गई।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अब पीतल के रंग में दिखेंगी एमडीए की संपत्तियां, मंडलायुक्त ने दिया निर्देश