यौन और नैतिक उत्पीड़न की जांच बीच फुटबॉल फेडरेशन के प्रमुख Noel Le Graet ने दिया इस्तीफा
पेरिस। फ्रांस फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष नोएल लि ग्रेट ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया क्योंकि सरकार के ऑडिट में पता चला कि महिलाओं के प्रति उनके व्यवहार और प्रबंधन शैली के कारण उन्हें संस्था का नेतृत्व करने का वैधानिक अधिकार नहीं है।
लि ग्रेट को कथित यौन और नैतिक उत्पीड़न के लिए न्यायिक जांच का सामना करना पड़ रहा है। यह 81 साल का प्रशासक ऑडिट के निष्कर्ष की महासंघ की कार्यकारी समिति द्वारा समीक्षा तक पहले ही महासंघ के कामकाज की अपनी दैनिक जिम्मेदारी के निर्वहन से पीछे हट गया था।
महासंघ के बयान के अनुसार उन्होंने मंगलवार को कार्यकारी समिति की बैठक में अपना इस्तीफा सौंपा। बयान के अनुसार जून 2023 तक महासंघ के उपाध्यक्ष फिलिप डियालो अंतरिम आधार पर लि ग्रेट की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
ये भी पढ़ें:- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने दो भारतवंशियों को दी अहम जिम्मेदारी, Export Council में किया नियुक्त