बहराइच: बाइक चोर को पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा

बहराइच: बाइक चोर को पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा

जरवल/बहराइच, अमृत विचार। जिले के जरवल कस्बा के निकट देशी शराब की दुकान के निकट खड़ी बाइक की चोरी कर भाग रहे चोर को दूसरी बाइक से पीछा कर पकड़ लिया। इसके बाद सभी ने जमकर पीटा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाइवे के निकट देशी शराब की दुकान संचालित है। दुकान के निकट एक बाइक खड़ी थी। 

गुरुवार दोपहर में एक व्यक्ति बाइक चुराकर स्टार्ट कर हरचंदा मोड़ होते हुए भागने लगा। बाइक मालिक ने शोर मचाया। इसके बाद दूसरे बाइक से उसका पीछा कर रास्ते में पकड़ लिया और  उसकी जमकर पिटाई की। सभी ने जरवल चौकी इंचार्ज राणा राज सिंह के हवाले कर दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा। वहीं लोगों के मुताबिक यह क्षेत्र में पांचवी बाइक चोरी कर रहा था।

यह भी पढ़ें:-मेलबर्न टेस्ट: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सम्मान में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बांह पर बांधी काली पट्टी