बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर चरस के साथ पकड़ी गई नेपाली महिला

बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर चरस के साथ पकड़ी गई नेपाली महिला

बहराइच, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने एक महिला तस्कर को दो किलो 300 ग्राम चरस के पकड़ा है। महिला कमर में बांधकर चरस तस्करी के लिए आ रही थी। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन ने बताया कि गुरुवार रात को डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार की अगुवाई में जवान भारत-नेपाल सीमा पर गश्त कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान एक महिला नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करती दिखी। 

रूपईडीहा चौकी पर महिला की जांच की गई तो जांच मशीन ने आवाज करते हुए कुछ संदिग्ध होने की जानकारी दी। डॉग स्क्वायड ने भी नशीला पदार्थ होने की सूचना दी। जिस पर एसएसबी के महिला जवानों ने तलाशी ली तो महिला के कमर में चरस बंधा मिला। चरस दो किलो 300 ग्राम महिला किसी तस्कर को भारतीय क्षेत्र में देने आ रही थी। 

उप कमांडेंट दिलीप कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान महिला की पहचान नेपाल के जिला रोलपा के वार्ड नंबर तीन के घरती गांव निवासी मनमाली घरती पत्नी बहादुर घरती के रूप में हुई। एसएसबी और पुलिस जवान महिला को थाने लेकर आए। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद चरस को सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-मेलबर्न टेस्ट: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सम्मान में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बांह पर बांधी काली पट्टी