शर्मिला टैगोर के फिल्म साइन करने के पीछे कई कारण, बोलीं- कभी घर का किराया तो कभी साथियों की मदद...

शर्मिला टैगोर के फिल्म साइन करने के पीछे कई कारण, बोलीं- कभी घर का किराया तो कभी साथियों की मदद...

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का कहना है कि वह स्क्रिप्ट पसंद आने पर ही फिल्मों का चयन करती हैं। शर्मिला टैगोर लंबे अरसे के बाद फिल्म गुलमोहर के जरिये फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं। शर्मिला टैगोर ने बताया कि कि कलाकार के तौर पर वह फिल्मों का चयन कैसे करती हैं। शर्मिला टैगोर ने बताया, “हम प्रोफेशनल हैं और फिल्मों को साइन करने के पीछे कई कारण होते हैं।

 कई बार हमने सिर्फ रुपये के लिए भी फिल्में साइन की हैं जिससे किराया भर सकें। कई बार अपने साथियों की मदद करने के लिए फिल्में साइन की हैं जिससे उनका प्रोजेक्ट अच्छे से चल जाए। ऐसे में फिल्में साइन करने के पीछे बहुत से फैक्टर होते हैं। मुख्यत: फिल्म की स्क्रिप्ट ही फिल्में चुनने की वजह हुआ करती थी। शर्मिला टैगोर ने कहा, “मुझे लगता है सभी लोग फिल्म गुलमोहर को पसंद करेंगे। मैंने इसे तीन बार देखा है और हर बार मैं रोई हूं।

 फिल्म की कहानी को बेहतरीन तरीके से लिखा गया है।” फ़िल्म गुलमोहर में शार्मिला टैगोर, मनोज वाजपेयी, अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, और सिमरन की अहम भूमिका है।राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित और राहुल चित्तेला और अर्पिता मुखर्जी द्वारा लिखित फ़िल्म गुलमोहर 03 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। 

ये भी पढ़ें:- RRR: अवॉर्ड समारोह में नहीं पहुंचे जूनियर NTR, एसोसिएशन ने बताई वजह

ताजा समाचार

उन्नाव में युवक की हत्या करके अर्धनग्न हालत में फेंका शव; कुकर्म किये जाने की आशंका, गांव के युवकों पर आरोप
Kanpur में सरसैया घाट पहुंची सनातन रक्षा यात्रा: हुई गंगा आरती, यात्रा की अध्यक्ष बोलीं- मां गंगा के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते
बदायूं: ओवरटेक करते समय डंपर से टकराई स्कूल बस, छह बच्चों समेत सात घायल
बदायूं: राजमार्ग पर साइड देने को लेकर भिड़े ट्रक चालक...पुलिस के ही सामने हुई खूब मारपीट
राहुल गांधी के खिलाफ थाने में अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी ने दर्ज कराई शिकायत
लखीमपुर खीरी: पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में चालक की मौत