उमेश पाल हत्याकांड: धूमनगंज में आरोपियों की प्रॉपर्टी पर चलेगा बुलडोजर, आज हो सकती है कार्रवाई

उमेश पाल हत्याकांड: धूमनगंज में आरोपियों की प्रॉपर्टी पर चलेगा बुलडोजर, आज हो सकती है कार्रवाई

प्रयागराज, अमृत विचार। विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद प्रयागराज पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। सूत्रों के अनुसार इसी कड़ी में आज धूमनगंज इलाके में स्थित एक मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण बुलडोजर चलाकर गिराने की कार्रवाई कर सकता है। मिली जानकारी के अनुसार इस मकान का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है और इसको लेकर कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन इस कार्रवाई को अंजाम देने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मकान में उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गयी थी।

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक और उसके परिवार के कई सदस्य आरोपी बताये जा रहे हैं और पुलिस की कई टीम इस हत्याकांड के खुलासे और आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। हत्याकांड को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 

ये भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड: लखनऊ में अतीक अहमद के फ्लैट पर पुलिस ने दी दबिश, किया सील