हरदोई: हल्दी के साथ कानून को चूना लगाने की कोशिश! कोतवाली में रखे फर्स्ट एड बॉक्स ने खोला झूठ-फरेब का चिट्ठा, जानें मामला

हरदोई। 'साहब बहुत बुरी मार मारी है सिर पर लाठी दा, हाय रे मारी डारो' रात के अंधेरे में एक महिला के इस तरह के बोल सुनते ही दिन-भर की दौड़-भाग के बाद खाना खाने जा रहे एसएचओ सण्डीला दिलेश कुमार सिंह बाहर आए और वहां रखें फर्स्ट एड बॉक्स में रखी रुई जैसे ही उसके सिर पर लगाई,रुई लगाते ही उस महिला का सारा फरेब बे-नकाब हो गया और कहने लगी कि उसने झूठा फंसाने के लिए इस तरह का नाटक किया।
दरअसल हुआ कुछ यूं, कि सोमवार की देर रात सण्डीला कोतवाली के दाऊदपुर टिकरा की एक महिला अपने बेटे को साथ ले कर कोतवाली पहुंची। उसके सिर में चोंट दिखाई दे रही थी।वह महिला ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रही थी कि उसे गांव के लोगों ने लाठी और डंडे से बुरी तरह पीटा। उधर एसएचओ दिलेश कुमार सिंह दिन भर की भाग-दौड़ के बाद खाना खाने बैठे हुए थे, लेकिन उस महिला की आवाज़ सुन कर बाहर निकल आए।
महिला के सिर पर चोंट देख कर उन्होंने वहां रखा फर्स्ट एड बॉक्स मंगवाया और महिला कांस्टेबिल से महिला के सिर पर लगी चोंट को रुई से साफ करने को कहा, फिर क्या था, उसके रुई लगाते ही सिर में दिखाई दे रही चोंट गायब हो गई,उसके बाद पानी से उसका सिर धुलवाया गया तो झूठ-फरेब का चिट्ठा खुल गया। इस तरह की हरकत करने वाली महिला ने सारा कुछ उगल दिया, उसने बताया कि 150 रुपये के लिए उसने दूसरों को फंसाना चाहा था।
बताया कि उसने सिर में चूना लगा कर उसके बीच में हल्दी रख दी, जिससे चूना और हल्दी का मिश्रण खून की तरह लाल हो गया। इतना ही नहीं उसने अपने माथे पर डंडा भी मारा, जिससे सूजन आ गई। एसएचओ श्री सिंह की सूझबूझ और वहां रखें फर्स्ट एड बॉक्स की वजह से कानून को खिलवाड़ समझने वालों को सबक मिला कि कानून को खिलौना समझने वालों की मंशा कभी भी पूरी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: जानलेवा हमला कर युवक से सात लाख रुपये की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस