अयोध्या: परिषदीय वार्षिक परीक्षा 20 से 24 मार्च तक, 30 मार्च के बीच करना होगा मूल्यांकन

अयोध्या, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा कराने के लिए समय सारणी और मूल्यांकन कार्य के साथ परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि शासन द्वारा निर्धारित कर दी गई है। कक्षा 1 से 8 तक संचालित बेसिक विद्यालयों में 20 मार्च से परीक्षाएं प्रारंभ होंगी और 26 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होकर 31 मार्च को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
समय सारणी के अनुसार जनपद स्तर पर कक्षा 1 से 5 एवं 6 से 8 तक के प्रश्न पत्रों का निर्माण 6 मार्च 23 तक कराया जाना है, जनपद स्तर पर प्रश्न पत्रों का मुद्रण 15 मार्च को करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रश्न पत्रों को विद्यालय स्तर पर 18 मार्च तक वितरित किया जाना है।
वार्षिक गृह परीक्षाओं का आयोजन 20 मार्च से 24 मार्च के मध्य किया जाएगा। परीक्षाओं के निपटने के बाद 26 मार्च से 30 मार्च के मध्य मूल्यांकन कार्य एवं परीक्षा फल तैयार किए जाएंगे। 31 मार्च को परीक्षा फल की घोषणा एवं प्रगति रिपोर्ट का वितरण विद्यालयों में किया जाएगा।
कक्षा एक की वार्षिक परीक्षा मौखिक एवं 2 से 5 तक की वार्षिक परीक्षा लिखित एवं मौखिक दोनों रूप में होगी, जबकि कक्षा 6 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा लिखित रूप में ही आयोजित कराई जाएगी। बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर एक से आठ तक किसी भी छात्र छात्रा को फेल नहीं किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: हनुमंत लला को चढ़ेगा अबीर का प्रसाद, साधु-संत गाएंगे फगुआ