काशीपुर: हॉर्न बजाने पर कार चालक ने वाहन स्वामी व कर्मचारी को पीटा

काशीपुर: हॉर्न बजाने पर कार चालक ने वाहन स्वामी व कर्मचारी को पीटा

काशीपुर, अमृत विचार। वाहन स्वामी व चालक को ओवरटेक के लिए हार्न बजाना भारी पड़ गया। कार चालक ने दोनों को बुरी तरह पीटा। बीच बचाव करने पर व्यापारी के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

माता मंदिर रोड निवासी व्यापारी विवेक मेहरोत्रा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 फरवरी की दोपहर उनके यहां कार्यरत कर्मचारी राजपाल सिंह गदरपुर से माल उतार कर टाटा 407 ट्रक से काशीपुर आ रहा था। जब वह खड़कपुर देवीपुरा में शुगर मिल के पास पहुंचा, तो आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के लिए उसने हॉर्न बजाया। इस पर खड़कपुर देवीपुरा निवासी कार चालक हरविंदर सिंह भड़क गया और कर्मचारी राजपाल व टाटा 407 के मालिक अभय कुमार निवासी काजीबाग के साथ मारपीट करने लगा।

इस दौरान दोनों लोग किसी तरह वहां से गाड़ी लेकर भागे तो कार चालक ने पीछा कर गाड़ी को आवास विकास के पास प्राइवेट बस स्टैंड पर रोक लिया और दोबारा मारपीट करने लगा। व्यापारी विवेक के अनुसार वह अपनी बाइक से आ रहे थे तो उन्होंने मारपीट होते देखी। जिस पर वह बीच बचाव को आए तो हरविंदर ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।

वह जान बचाकर टांडा चौकी की तरफ भागे तो पीछा कर रहे हरविंदर ने उन्हें रास्ते में रोककर दोबारा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मौजूद लोगों ने बमुश्किल बचाकर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर हरविंदर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।