VIDEO : खेड़ा की गिरफ्तारी पर बखेड़ा, विमान से उतारने पर बवाल..कांग्रेस के सवाल
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गुरुवार को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर जा रहे इंडिगो के विमान से उतारे जाने के बाद असम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, असम के डिमा हसाओ ज़िले में खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। खेड़ा को उतारे जाने के बाद कांग्रेस नेता एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए थे।
Today, our senior leaders were travelling from Delhi to Raipur on an Indigo flight. They had all boarded the flight when our leader @Pawankhera Ji was asked to disembark from it & later arrested.
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
This is UNDEMOCRATIC.
We vehemently OPPOSE this dictatorial behaviour. pic.twitter.com/UpStDowk9y
दिल्ली में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि यह तानाशाही नहीं तो और क्या है। उन्होंने कहा, अपशब्दों पर कार्रवाई करनी ही है तो कांग्रेस की विधवा, खूनी पंजा और रेनकोट पहनकर नहाते हैं' कहने पर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिरफ्तार करिए।
पवन खेड़ा जी को असम पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही है।
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
उन्होंने कौन सा ऐसा जुर्म किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया?
ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?
: @SupriyaShrinate जी pic.twitter.com/PqUVYG0QKK
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, हेमंत बिस्वा सरमा जी ने असम में एक फर्जी FIR दर्जकर पवन खेड़ा को गिरफ्तार करवाया है। पवन खेड़ा का कसूर क्या है? हम इसके खिलाफ कानूनी तरीके और राजनीतिक तरीके से लड़ेंगे।
आज हम सभी Indigo की फ्लाइट से रायपुर जा रहे थे, तभी हमारे साथी @Pawankhera जी को झूठ बोलकर फ्लाइट से उतार दिया गया।
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
पुलिस ने हमें बताया कि असम पुलिस ने FIR दर्ज की है।
लेकिन पुलिस के पास किसी भी प्रकार का कोई लिखित गिरफ्तारी आर्डर नहीं है।
: @rssurjewala जी pic.twitter.com/1RJ90ctHzL
दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। ऐसी कौनसी इमरजेंसी थी कि असम पुलिस ने दिल्ली आकर ये कृत्य किया? पहले रायपुर में ED के छापे एवं अब ऐसा कृत्य BJP की बौखलाहट दिखाता है। यह निंदनीय है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 23, 2023
राजस्थान CM अशोक गहलोत बोले, पवन खेड़ा को प्लेन से जिस रूप से निकाला गया, इसकी जितनी निंदा करें वो कम है। ये घटना दुनियाभर में हमारे देश की बदनामी करवाएगी। देश में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनती जा रही है। महंगाई, बेरोजगारी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और तनाव, हिंसा बढ़ती जा रही है।
संजय राउत ने कहा, उन्होंने (पवन खेड़ा) बताया कि उनकी ज़ुबान फिसल गई थी। ऐसा लग रहा है कि असम पुलिस इंतज़ार कर रही थी कि कब वह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाअधिवेशन में जाएं और हम उनको हवाई अड्डे से गिरफ़्तार करें और बड़ी खबर बने। यह बड़ी खबर बनाने के लिए उनको गिरफ़्तार किया है।
जिस तरह से पवन खेड़ा जी को झूठ बोलकर फ्लाइट से नीचे उतारा गया और अब ये डी-प्लेन करने की बात कह रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
यह पूरी तरह से नियम-कानून, संविधान के खिलाफ है और इसीलिए हम @Pawankhera जी के साथ यहां बैठे हैं।
: @ShayarImran जी pic.twitter.com/CZRyUgcn9b
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कांग्रेस नेता(पवन खेड़ा)के साथ जो किया गया वो निंदनीय है। इस तरह की कार्रवाई तब की गई जब वो विमान में बैठने जा रहे थे। ये बीजेपी की कोई नई रणनीति नहीं है क्योंकि जब मैं प्रयागराज जाना चाहता था तब इन्होंने मुझे भी विमान में चढ़ने नहीं दिया था। BJP कानून नहीं मानती।
Modi govt is acting like a bunch of goons by deplaning @Pawankhera ji from the Delhi-Raipur flight and preventing him from joining the AICC Plenary.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) February 23, 2023
Using a flimsy FIR to restrict his movement & silence him is a shameful, unacceptable act. The entire party stands with Pawan ji. pic.twitter.com/mKVeuRGnfR
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रायपुर जाने वाले इंडिगो के विमान से उतारे जाने के बाद असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। खेड़ा ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा, लड़ाई लंबी है, (हम) लड़ने को तैयार हैं। खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद असम पुलिस उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश करेगी। मुझे कहा गया कि वे मेरा सामान देखना चाहते हैं। मैंने कहा मेरे पास एक हैंडबैग के अलावा कुछ नहीं है। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं नहीं जा सकता और डीसीपी मुझसे मिलने आएंगे। मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों रोका जा रहा है।
मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है।
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे।
मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।
: @Pawankhera जी pic.twitter.com/637WUlBDpJ
असम पुलिस के IGP L&O और स्पॉक्स प्रशांत कुमार भुइयां ने बताया, असम के दीमा हसाओ ज़िले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले के सिलसिले में पवन खेड़ा की रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई। हमने दिल्ली पुलिस से उसे (पवन खेड़ा) गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है। स्थानीय अदालत से अनुमति लेने के बाद हम उसे असम लाएंगे।
पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ED को भेजा गया।
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
अब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे @Pawankhera जी को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया।
ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी... हम लड़ेंगे और जीतेंगे। pic.twitter.com/jGOnU1860G
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान में चढ़ने से रोके जाने पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस के हमारे नेताओं को यहां आने से रोका जा रहा है। पवन खेड़ा को प्लेन से उतारा जाने का मतलब यह है कि भाजपा कांग्रेस के महाधिवेशन से डर गई है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार