IND vs AUS 4th Test : मेलबर्न में पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, स्कोर 311/6...बुमराह ने झटके 3 विकेट
मेलबर्न। स्टीव स्मिथ (नाबाद 68), उस्मान ख्वाजा (57), सैम कोंस्टस (60) और मार्नस लाबुशेन (72) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय छह विकेट पर 311 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी उस्मान ख्वाज और सैम कॉन्स्टास की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 89रनों की साझेदारी की।
That’s Stumps on Day 1
— BCCI (@BCCI) December 26, 2024
Australia reach 311/6 with Jasprit Bumrah leading the way with 3️⃣ wickets
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/8CPfzzk1gH
20वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने सैम कॉन्स्टास को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कॉन्स्टास ने 65 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए पदार्पण टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक बनाते हुए (60)रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मार्नसन लाबुशेन ने उस्मान ख्वाज के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिये 65 रनों की साझेदारी हुई। 45वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (57)रन बनाये। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 53 ओवरों में दो विकेट पर 176 रन बना लिये थे। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने मार्नसन लाबुशेन को कोहली के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
लाबुशेन 145 गेंदों में सात चाकों की मदद से (72) रन बनाये। अगले ही ओवर में बुमहराह ने ट्रैविस हेड (शून्य) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बुमराह ने मिचेल मार्श (चार) को भी अपना शिकार बना लिया। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट एलेक्स कैरी (31) के रूप में गिरा। उन्हें आकाश दीप ने आउट किया। दिन का खेल समाप्त होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 86 ओवरों में छह विकेट पर 311 रन बना लिये है और स्टीव स्मिथ (नाबाद 68) और कप्तान पैट कमिंस (नाबाद आठ) क्रीज पर मौजूद है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए और वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और आकाश दीप ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
Make that three wickets for 'Booom'rah 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) December 26, 2024
Mitchell Marsh is caught behind for 4 runs.
Live - https://t.co/MAHyB0FTsR…… #AUSvIND pic.twitter.com/60uZcYqeIp
चाय तक ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट पर 176 रन
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे सत्र में उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को चाय तक दो विकेट पर 176 रन बना लिए । पहले सत्र में जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाये , वहीं दूसरे सत्र में गति धीमी पड़ गई और कुल 64 रन ही बने। ख्वाजा (57) श्रृंखला में अपना पहला अर्धशतक जमाकर बुमराह की गेंद पर मिडविकेट में केएल राहुल को कैच दे बैठे। चाय के समय स्टीव स्मिथ 10 और मार्नस लाबुशेन 44 रन बनाकर खेल रहे थे।
Australia score 64 runs in the second session for the loss of Usman Khawaja’s wicket.#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/te7wx1wVVk pic.twitter.com/catXSqZfD4
— ICC (@ICC) December 26, 2024
ये भी पढे़ं : साल 2024 में भारतीय क्रिकेट: आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म किया पर घरेलू श्रृंखला में मिली हार